भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन 310

  • 22 Mar 2021

गोवा स्थित भारतीय नौसेना का एक समुद्री टोही स्क्वाड्रन 'भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन 310', द कोबरा (Indian Naval Air Squadron (INAS) 310, The Cobras) ने 21 मार्च, 2021 को अपनी हीरक जयंती (Diamond Jubilee) मनाई।

  • 21 मार्च, 1961 को फ्रांस के हाइरेस में कमीशन प्राप्त स्क्वाड्रन को भारतीय नौसेना की सबसे अलंकृत इकाई होने का गौरव प्राप्त है।
  • INAS 310 स्क्वाड्रन ने 1961 के बाद से कई ऑपरेशनों में देश के लिए अभूतपूर्व सेवा प्रदान की है और अभी भी समुद्र तट पर दैनिक निगरानी अभियानों को अंजाम दे रही है।
  • इस स्क्वाड्रन ने 1991 तक एलिज विमान (Alize aircraft) का संचालन किया और बाद में तट आधारित डोर्नियर-228 विमान को चुन लिया।