दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन

  • 25 Mar 2021

16 मार्च, 2021 को दिल्ली का अपना स्कूल शिक्षा बोर्ड 'दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन' (Delhi Board of School Education- DBSE) पंजीकृत हो गया है, जिसे कैबिनेट ने 6 मार्च को मंजूरी दी थी।

  • शुरुआत में, 2021-22 शैक्षणिक सत्र से दिल्ली के 20 से 25 सरकारी स्कूल DBSE से संबद्ध होंगे। पहले चरण में बोर्ड के साथ कौन से स्कूल संबद्ध होंगे, यह तय करने के लिए संबंधित प्राचार्यों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परामर्श किया जा रहा है।
  • बोर्ड में एक शासी निकाय होगा, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री करेंगे। इसमें दैनिक गतिविधियों के कार्यों के लिए एक कार्यकारी निकाय भी होगा और इसकी अध्यक्षता एक सीईओ करेंगे।
  • दोनों निकायों में उद्योगों, शिक्षा क्षेत्र, सरकारी और निजी स्कूलों के प्राचार्य और नौकरशाह बतौर विशेषज्ञ होंगे।
  • वर्तमान में, दिल्ली में लगभग 1,000 सरकारी और 1,700 निजी स्कूल हैं, जिनमें से लगभग सभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध हैं।