देशभक्ति बजट

  • 25 Mar 2021

दिल्ली सरकार ने 9 मार्च, 2021 को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपए का ‘देशभक्ति बजट’ पेश किया।

मुख्य बिंदु: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगे लहराए जाएंगे। दिल्ली को इस तरह से सजाने के लिए बजट में 45 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

  • शहीद भगत सिंह और बाबा भीमराव अंबेडकर पर आधारित कार्यक्रम के लिए 10-10 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।
  • इसके अलावा दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम चलाये जाएंगे।
  • बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,377 करोड़ रुपए (24%), स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपए (14%) और परिवहन, सड़कों और पुलों के लिए 9,394 करोड़ (13%) का प्रावधान है।
  • विशेष रूप से महिला रोगियों के लिए 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक का प्रस्ताव किया गया है।
  • सरकार ने वर्ष 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को 16 गुना वृद्धि कर सिंगापुर के स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • दिल्ली सरकार ने 2048 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है।