स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का क्षेत्रीय मूल्यांकन

  • 25 Mar 2021

( 01 March, 2021, , www.pib.gov.in )


आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में 1 मार्च, 2021 को, भारत सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के छठे संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का क्षेत्रीय मूल्यांकन’ शुरू किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: स्वच्छ सर्वेक्षण को 2016 में नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए शहरों को शहरी स्वच्छता की स्थिति में सुधार करने के लिए प्रतिस्पर्धी ढांचे के रूप में शुरू किया गया था।

  • 2016 में, इसमें दस लाख से अधिक आबादी वाले केवल 73 शहर शामिल थे, लेकिन 2017 में 434 शहरों के साथ, 2018 में 4,203 शहरों, 2019 में 4,237 शहरों और स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में 62 छावनी बोर्डों सहित 4,242 शहरों के शामिल होने के साथ इसमें कई गुना वृद्धि हुई है।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 संकेतकों का विशेष ध्यान अपशिष्ट जल उपचार और उसके पुन: उपयोग करने से संबंधित मापदंडों और मल की गंदगी के निपटान पर केंद्रित है। अपशिष्ट प्रबंधन और लैंडफिल के उपचार के महत्वपूर्ण मुद्दों को भी स्वच्छ सर्वेक्षण के इस संस्करण में लाया गया है।
  • 2014 में इसके शुरुआत के बाद से, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत 4360 शहरी स्थानीय निकाय को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है, 2158 शहरों को ओडीएफ + और 551 शहरों को ओडीएफ++ प्रमाणित घोषित किया गया है।