प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा

  • 31 Mar 2021

26-27 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक बांग्लादेश यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश ने आपदा प्रबंधन, व्यापार, एनसीसी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और खेल सुविधाओं की स्थापना के क्षेत्र में 5 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र से बिजली की निकासी सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आधारशिला रखी गई।

  • दोनों प्रधानमंत्रियों ने बंगबंधु-बापू डिजिटल प्रदर्शनी के बांग्लादेश संस्करण का उद्घाटन किया। इसे संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में ले जाया जाएगा।
  • दोनों नेताओं ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारतीय सशस्त्र बलों के शहीदों के सम्मान में आशूगंज में एक स्मारक के निर्माण की आधारशिला भी रखी।

प्रमुख घोषणाएं/अनावरण: भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ तीन सीमा हाट खोले गए।

  • 'मिताली एक्सप्रेस' नाम की एक सीधी यात्री ट्रेन ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू की गई।
  • बांग्लादेश के 50 युवा उद्यमियों को भारत आने और स्टार्टअप पर अपने विचारों को साझा करने का आमंत्रण।
  • भारत द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में बंगबंधु चेयर की स्थापना की घोषणा। भारत में शिक्षा/कोर्स के लिए बांग्लादेशी छात्रों के लिए 1000 ‘स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति’ (Subarno Jayanti Scholarships) की घोषणा।
  • मुजीबनगर और नादिया के बीच ऐतिहासिक सड़क को जोड़ने और इसका नाम 'स्वाधीनता सडक' (Shadhinota Shorok) करने की घोषणा।
  • 6 दिसंबर को ‘मैत्री दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, इसी दिन 1971 में भारत ने बांग्लादेश को मान्यता दी थी।