देश का पहला फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर

  • 31 Mar 2021

7 मार्च, 2021 को लोगों को प्रकृति के सीधे संपर्क में लाकर उन्हें स्वस्थ बनाने की अवधारणा पर आधारित देश के पहले फॉरेस्ट हीलिंग सेंटर (Forest Healing centre) का उद्घाटन उत्तराखंड के रानीखेत के निकट कालिका में किया गया।

मुख्य उद्देश्य: तनावग्रस्त लोगों को तनाव से बाहर निकालना।

  • लगभग 13 एकड़ के क्षेत्र में फैले इस केंद्र को उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान शाखा ने वन स्नान की जापानी तकनीक शिनरिन- योकू [Japanese technique of forest bathing (shinrin-yoku)] से प्रेरणा लेते हुए तैयार किया है।