सामर अभियान

  • 31 Mar 2021

17 मार्च, 2021 को झारखंड सरकार ने राज्य में कुपोषण से निपटने के लिए ‘सामर अभियान’ (Strategic Action for Alleviation of Malnutrition and Anemia Reduction- SAAMAR) शुरू करने की घोषणा की।

उद्देश्य: रक्ताल्पता से ग्रस्त महिलाओं और कुपोषित बच्चों की पहचान करना और राज्य में कुपोषण की बड़ी समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विभिन्न विभागों को परस्पर संबद्ध करना।

  • SAAMAR अभियान को 1000 दिनों के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया है, और इसकी प्रगति को ट्रैक करने के लिए वार्षिक सर्वेक्षण किया जाएगा।
  • प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा गंभीर कुपोषण के शिकार बच्चों की पहचान की जाएगी और उनका कुपोषण उपचार केंद्रों में इलाज किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में हर दूसरा बच्चा नाटे कद का और कम वजन का है और और हर 10वां बच्चा गंभीर वेस्टिंग (लम्बाई के अनुपात में कम वजन) से प्रभावित है और लगभग 70% बच्चे खून की कमी से प्रभावित है।