विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21

  • 02 Apr 2021

20 फरवरी से 14 मार्च, 2021 तक भारत का घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 भारत के विभिन्न शहरों में आयेजित किया गया।

  • 14 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से पराजित कर चौथी बार इस ट्रॉफी को जीत लिया।
  • सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक की 158 रनों की शतकीय पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 312 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने यह लक्ष्य 4 विकेट पर 315 रन बनाकर हासिल कर लिया।
  • मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने फाइनल में 118 रन की नाबाद पारी खेली।
  • पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए, उन्होंने 8 मैचों में 827 रन बनाए। वे विजय हजारे ट्रॉफी के एकल संस्करण में 800 से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।
  • विकेटों के मामले में उत्तर प्रदेश के शिवम् शर्मा सबसे आगे रहे, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 21 विकेट हासिल किए।
  • टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी पृथ्वी शॉ और उत्तर प्रदेश की कप्तानी करन शर्मा ने की।
  • तमिलनाडु ने सर्वाधिक 5 बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है, जबकि मुंबई और कर्नाटक ने 4-4 बार यह ट्राफी जीती है।