भारतपे 'डिस्ट्रीब्यूटर टू रिटेलर फाइनेंस' लॉन्च

  • 02 Apr 2021

छोटे और मध्यम उद्यमों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए भारतपे (BharatPe) ने 26 मार्च, 2021 को एक नया ऋण उत्पाद 'डिस्ट्रीब्यूटर टू रिटेलर (D2R) फाइनेंस' लॉन्च करने की घोषणा की।

  • यह वितरकों, थोक विक्रेताओं, व्यापारियों और डीलरों को सात दिनों से 30 दिनों की अवधि के लिए 50 लाख रुपए तक के कोलेटरल-फ्री लोन (collateral-free loans) की पेशकश करेगा।
  • BharatPe ने इस उत्पाद के लॉन्च के पहले महीने में ही 50 करोड़ रुपए के D2R ऋण वितरित किया है और वित्त वर्ष 2021-22 में इस नए उत्पाद के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपए के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह सुविधा 10 शहरों में लाइव है।
  • BharatPay पूरी तरह से एकीकृत प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य अपने उपयोगकर्ताओं को डिजिटल मोड में विभिन्न वित्तीय सेवा प्रदान करना है।