अंतरराष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी

  • 02 Apr 2021

अंतरराष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (International Renewable Energy Agency- IRENA) द्वारा मार्च 2021 में जारी वर्ल्ड एनर्जी ट्रांजिशन आउटलुक (World Energy Transitions Outlook) के अनुसार, कोविड-19 आपदा ने सभी देशों के लिए अपनी अर्थव्यवस्थाओं में जीवाश्म ईंधन से नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की ओर बदलाव करने में तेजी लाने का एक अप्रत्याशित अवसर प्रदान किया है।

  • IRENA एक अंतर-सरकारी संगठन है जो सतत ऊर्जा भविष्य के लिए देशों को उनके परिवर्तनकाल में समर्थन करता है।
  • नवीकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित यह पहला अंतरराष्ट्रीय संगठन परस्पर सहयोग तथा जानकारी बढ़ाने, नवीकरणीय ऊर्जा के सतत उपयोग और इसे अपनाने हेतु प्रोत्साहन प्रदान करने का कार्य करता है।
  • IRENA को आधिकारिक रूप से 26 जनवरी, 2009 को जर्मनी के बॉन में स्थापित किया गया था। इसका कानून 8 जुलाई, 2010 को लागू हुआ था। इसका मुख्यालय मसदर शहर,अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में है। वर्तमान में इसके 163 सदस्य देश हैं।