ट्राइफेड और अरुणाचल प्रदेश सरकार में समझौता

  • 02 Apr 2021

ट्राइफेड ने अरुणाचल प्रदेश में वन धन योजना और लघु वनोपज योजना में न्यूनतम समर्थन मूल्य के कार्यान्वयन के लिए 19 मार्च, 2021 को अरुणाचल प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।

उद्देश्य:आदिवासियों (वनवासियों एवं कारीगरों दोनों) की आजीविका में वृद्धि करना तथा आदिवासी सशक्तीकरण करना।

  • अरुणाचल प्रदेश का ग्रामीण विकास विभाग इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी का कार्य करेगा, जबकि अरुणाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन इसकी कार्यान्वयन एजेंसी होगी।
  • समझौते के तहत, इस वर्ष राज्य में 100 वन धन विकास केंद्र स्थापित किए जाने की योजना है।
  • वन धन योजना वन में रहने वाली जनजातियों के लिए स्थायी आजीविका की सुविधा के लिए वन धन केंद्रों की स्थापना करके लघु वनोपज (एमएफपी) के मूल्य संवर्धन, ब्रांडिंग और विपणन के लिए शुरू किये गए कार्यक्रम का ही एक घटक है।