स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021

  • 06 Apr 2021

2 से 7 मार्च, 2021 तक स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 स्विट्जरलैंड के बेसल में सेंटजेकबशेल में संपन्न हुआ।

  • भारत की पी वी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है। महिला एकल फाइनल में सिंधू को विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-12, 21-5से पराजित किया।

अन्य परिणाम-

  • पुरुष एकल: विजेता- विक्टर एक्सेलसेन (डेनमार्क); उपविजेता- कुनलवुत विटिडसन (थाईलैंड)।
  • पुरुष युगल: विजेता- किम अस्त्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन (दोनों डेनमार्क); उपविजेता- मार्विन एमिल सेडेल और मार्क लम्सफस (दोनों जर्मनी)।
  • महिला युगल: विजेता- पियर्ली तन कूंग ले और थिनाह मुरलीधरन (दोनों मलेशिया); उपविजेता- गैब्रिएला स्टोवा और स्टेफनी स्टोवा (दोनों बुल्गारिया)।
  • मिश्रित युगल: विजेता- थॉम गिक्वेल और डेल्फीन डेल्रू (दोनों फ्रांस); उपविजेता- मैथियास क्रिश्चियनसेन और एलेक्जेंड्रा बोजे (दोनों डेनमार्क)