फ्रीडम पाइनएप्पल अभियान

  • 06 Apr 2021

ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने मार्च 2021 में चीन द्वारा ताइवान से अनानास के आयात पर प्रतिबंध की निंदा करने के लिए ट्विटर पर ‘फ्रीडम पाइनएप्पल अभियान’ (#Freedom Pineapple Campaign) शुरू किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: चीन की सरकार ने 1 मार्च, 2021 को अनानास के लिए सीजन शुरू होने से ठीक पहले ताइवान से अनानास के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। चीन सरकार ने आयात पर रोक लगाते हुए कहा है कि आयात किये गए अनानास कीटों से दूषित पाए गये थे।

  • ‘फ्रीडम पाइनएप्पल’ ताइवान से अनानास के आयात पर चीनी प्रतिबंध के खिलाफ एक राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया है।
  • इसके बाद, ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने फल खरीदने और चीन के इस कदम का मुकाबला करने के लिए ताइवान के अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर एक 'अनानास चैलेंज' (pineapple challenge) शुरू किया।
  • चीन और ताइवान के बीच संबंध विवादास्पद होने के बावजूद, व्यापार संबंध काफी मजबूत हैं। काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) के अनुसार, 2018 में दोनों के बीच 150.5 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ, जो कि 1999 के 35 बिलियन डॉलर से अधिक है। चीन ताइवान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।