आईओबी ट्रेंडी

  • 06 Apr 2021

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 24 मार्च, 2021 को देश में बढ़ती हुई युवा आबादी (21वीं सदी की शुरूआत में वयस्क हुए) (millennial population) के लिए उनकी बैंकिंग प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक अनुकूलित बचत खाता 'आईओबी ट्रेंडी' (IOB Trendy) की शुरुआत की है।

  • आईओबी ट्रेंडी खाता खोलने के लिए, ग्राहक की आयु सीमा 21 - 38 वर्ष होनी चाहिए। खाता स्वयं या संयुक्त रूप से संचालित हो सकता है।
  • संयुक्त खाते के मामले में, खाता खोलने के समय प्राथमिक धारक को एक युवा होना चाहिए। आईओबी ट्रेंडी के लिए 'ओपनिंग बैलेंस ’की आवश्यकता नहीं है।
  • आईओबी ट्रेंडी में ग्राहकों को 10,000 रुपये का दैनिक न्यूनतम बैलेंस या 5,000 रुपये का दैनिक न्यूनतम बैलेंस और प्रतिमाह 20,000 रुपये का न्यूनतम डिजिटल टर्नओवर (IOB ATM / CDM / IOB मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग फंड ट्रांसफर / IOB UPI लेन-देन या IOB डेबिट कार्ड POS लेनदेन) बनाए रखने की आवश्यकता है।