विश्व विरासत दिवस

  • 20 Apr 2021

18 अप्रैल

2021 का विषय/अभियान: 'जटिल अतीत: विविध भविष्य' (Complex Pasts: Diverse Futures)।

महत्वपूर्ण तथ्य: 18 अप्रैल, 1982 को स्मारक और स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय परिषद (ICOMOS) द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय स्मारक और स्थल दिवस’ (International Day for Monuments and Sites) स्थापित किया गया था तथा यूनेस्को के महासम्मेलन द्वारा अनुमोदित किया गया था। कई देशों में यह दिवस ‘विश्व विरासत दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

  • यह दिवस ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को पहचानने, उनके बारे में जागरूकता बढ़ाने, उनके जीर्णोद्धार करने और संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल देने के लिए समर्पित है।