इंडियन राइनो विजन 2020

  • 23 Apr 2021

13 अप्रैल, 2021 को इंडियन राइनो विजन 2020 (Indian Rhino Vision 2020- IRV 2020) ‘पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य’ से ‘मानस राष्ट्रीय उद्यान’ में दो वयस्क एक सींग वाले गैंडों (The Great one-horned Rhinoceros) को स्थानांतरित करने के साथ ही अपने लक्ष्य के और अधिक करीब पहुँच गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: IRV 2020 के तहत, स्थानंतरण कार्यक्रम के तहत अन्य संरक्षित क्षेत्रों से मानस में कुल 22 गैंडे स्थानांतरित किये गए हैं।

  • इंडियन राइनो विजन 2020 वर्ष 2005 में शुरू किया गया था। इसका लक्ष्य असम के नए क्षेत्रों में गैडों की आबादी बढ़ाकर, इनकी कुल संख्या 3,000 तक करना है। साथ ही मुख्य रूप से शिकारियों से गैंडा आबादी के लिए जोखिम को कम करना है।
  • इंडियन राइनो विजन 2020, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (World Wildlife Fund- WWF) इंडिया, इंटरनेशनल राइनो फाउंडेशन और कई अन्य संगठनों के साथ साझेदारी में असम सरकार के वन विभाग के नेतृत्व में शुरू की गई एक पहल है।
  • असम के चार संरक्षित क्षेत्रों- पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, राजीव गांधी ओरांग राष्ट्रीय उद्यान, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और मानस राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों की आबादी पायी जाती है।
  • ‘एक सींग वाले गैंडे’ या ‘भारतीय गैंडे’ को आईयूसीएन द्वारा ‘अतिसंवेदनशील’ (Vulnerable) श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है। इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची- I में शामिल किया गया है।