जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और कोच हीथ स्ट्रीक पर आठ साल के लिए प्रतिबंध

  • 23 Apr 2021

14 अप्रैल, 2021 को जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और कोच हीथ स्ट्रीक पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के कई उल्लंघनों के आरोप के बाद आठ साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

  • जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक स्ट्रीक को 2016 से 2018 तक जिम्बाब्वे के कोच और विभिन्न घरेलू टीमों के कोच के रूप में उनकी भूमिका के आधार पर संहिता के तहत आरोपों का दोषी पाया गया।
  • उन्होंने जिम्बाबवे के लिए 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैच खेले, जिनमें क्रमशः 216 और 239 विकेट लिए। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 13 अर्धशतक के साथ 28.29 की औसत से 2943 रन बनाए।