व्हिट्सन रीफ

  • 26 Apr 2021

अप्रैल 2021 में यूरोपीय संघ के अनुसार व्हिट्सन रीफ (Whitsun Reef) में बड़े चीनी जहाजों की उपस्थिति, क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए खतरा है, जिससे दक्षिण चीन सागर में तनाव की स्थिति है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यूरोपीय संघ ने सभी पक्षों से 2016 के न्यायाधिकरण के फैसले का पालन करने का आग्रह किया, जिसने दक्षिण चीन सागर पर चीन की अधिकांश संप्रभुता के दावे को खारिज कर दिया है।

  • क्षेत्र में व्हिट्सन रीफ पर 220 चीनी जहाजों ने लंगर डाला है, जो कि फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के अंतर्गत आता है। चीन, व्हिट्सन रीफ पर अपनी नाइन-डैश लाइन (nine-dash line) की ओर होने का दावा करता है।
  • विवादित व्हिट्सन रीफ को फिलीपींस 'जूलियन फेलिप रीफ' (Julian Felipe Reef) तथा चीन 'नियु ई जिआओ' (Niu'E Jiao) कहता है।
  • यूरोपीय संघ के आरोपों को खारिज करते हुए चीन ने व्हिट्सन रीफ को चीन के 'नन्शा' द्वीप या 'स्प्रेटली' द्वीप समूह का हिस्सा बताया है और इस क्षेत्र में चीनी मछुआरों की नावों के संचालन को 'उचित और वैध' ठहराया है।
  • चीन तथाकथित ‘नाइन -डैश लाइन’ के साथ चिह्नित 1940 के दशक के चीनी मानचित्र को आधार बनाते हुए दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्सों पर दावा करता है। 2016 में, न्यायाधिकरण ने फिलीपींस के पक्ष में फैसला सुनाया था और ‘समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय’ (UNCLOS) के तहत नाइन-डैश लाइन को गैरकानूनी घोषित किया था।
  • चीन 90% संभावित ऊर्जा संपन्न दक्षिण चीन सागर पर दावा करता है, लेकिन ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, ताइवान और वियतनाम भी इसके कुछ हिस्सों पर दावा करते हैं।