होम्योपैथी-एकीकृत चिकित्सा के लिए रोडमैप’ विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन

  • 26 Apr 2021

10-11 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली में 'होम्योपैथी-एकीकृत चिकित्सा के लिए रोडमैप' (Homoeopathy - Roadmap for Integrative Medicine) विषयपर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

उद्देश्य: एकीकृत चिकित्सा में होम्योपैथी के प्रभावी और कुशल समावेशन के लिए रणनीतिक कार्रवाई की पहचान करने हेतु नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों द्वारा अनुभवों का आदान-प्रदान करना।

  • 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त शीर्ष शोध संगठन केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH) द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • CCRH ने एक डेटाबेस 'होम्योपैथिक क्लिनिकल केस रिपॉजिटरी' (Homoeopathic Clinical Case Repository) का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य होम्योपैथी के माध्यम से उपचारित मामलों को संकलित करना है, ताकि होम्योपैथी के लिए साक्ष्य आधार का निर्माण किया जा सके।