जगन्ना विद्या दीवेना योजना

  • 28 Apr 2021

19 अप्रैल, 2021 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ‘जगन्ना विद्या दीवेना योजना’ (Jagananna Vidya Deevena scheme) के तहत 10.88 लाख छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए 672 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की।

  • अब तक कुल 4, 879 करोड़ रुपये जगन्ना विद्या दीवेना योजना के तहत वितरित किए जा चुके हैं।
  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों पर केंद्रित जगन्नाथ विद्या दीवेना योजना का मुख्य उद्देश्य उन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है, जो वित्तीय बोझ के कारण अपनी फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं।
  • 2020-21 के लिए फीस प्रतिपूर्ति की दूसरी किस्त जुलाई में, तीसरी किस्त दिसंबर में और अंतिम किस्त अगले साल फरवरी में जारी की जाएगी।
  • 2021 में योजना से लाभान्वित होने वाले छात्रों की संख्या 2020 की तुलना में 77,000 बढ़ी है। 2021 में यह संख्या बढ़कर 10. 88 लाख हो गई है।