वैश्विक वन लक्ष्य रिपोर्ट 2021

  • 13 May 2021

संयुक्त राष्ट्र के ‘आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग’ द्वारा 26 अप्रैल, 2021 को ‘वैश्विक वन लक्ष्य रिपोर्ट 2021’ (The Global Forest Goals Report 2021) जारी की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: रिपोर्ट ‘संयुक्त राष्ट्र की वनों के लिए रणनीतिक योजना 2030' (United Nations Strategic Plan for Forests 2030) के भीतर निहित छ: वैश्विक वन लक्ष्यों और उनके 26 संबद्ध उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति का प्रारंभिक अवलोकन प्रदान करती है।

रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष: रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी ने देशों को उनके वनों को प्रबंधित करने में आने वाली चुनौतियों को बढ़ा दिया है।

  • वनों पर निर्भर आबादी को नौकरी-खोने, आय में कमी, बाजारों और सूचना तक पहुँच में कमी तथा कई महिलाओं और युवाओं को मौसमी रोजगार में कमी का सामना करना पड़ा है।
  • कोविड-19 की वजह से कई जिंदगियाँ और आजीविकाएं खत्म हो चुकी हैं, अत्यधिक गरीबी, असमानता और खाद्य असुरक्षा की स्थितियां भी उत्पन्न हुई हैं और इसने ‘हमारे इच्छित भविष्य’ (Future We Want) को हमारी पहुंच से और दूर कर दिया है।
  • कई वन आश्रित आबादी, विशेष रूप से दूरदराजया दुर्गम स्थानों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवा तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
  • अनुमान के अनुसार वर्ष 2020 में, विश्व सकल उत्पाद में लगभग 4.3% तक की गिरावट हुई है। यह वैश्विक महामंदी के बाद से वैश्विक उत्पादन में सबसे तीव्र संकुचन है।
  • अनुमानित 1.6 बिलियन लोग, या वैश्विक जनसंख्या का 25%, अपनी निर्वाह आवश्यकताओं, आजीविका, रोजगार और आय के लिए वनों पर निर्भर हैं।