देहरादून और मसूरी के बीच हवाई यात्री रोपवे प्रणाली

  • 13 May 2021

12 मई, 2021 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देहरादून और मसूरी के बीच हवाई यात्री रोपवे प्रणाली के निर्माण हेतु मसूरी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की 1500 वर्ग मीटर भूमि को उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने को अपनी मंजूरी दे दी हैI

महत्वपूर्ण तथ्य: प्रस्तावित रोपवे 5580 मीटर लंबाई का मोनो-केबल रोपवे है, जो सार्वजनिक निजी भागेदारी (पीपीपी) के तहत बनाया जाएगाI

इसका निचला टर्मिनल स्टेशन देहरादून के पुर्कुल गांव में होगा और ऊपरी टर्मिनल स्टेशन लाइब्रेरी, मसूरी में होगाI

285 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले इस रोपवे की ढुलाई क्षमता एक दिशा से 1000 यात्री प्रति घंटा होगीI

इसके अतिरिक्त, इस परियोजना से 350 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने के साथ ही 1500 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगाI