ट्राइफेड और द लिंक फंड के बीच एमओयू

  • 13 May 2021

29 अप्रैल, 2021 को ट्राइफेड ने "भारत में जनजातीय परिवारों की टिकाऊ आजीविका" संबंधी एक परियोजना पर सहयोग के लिए जनहित में कार्यरत संस्था ‘द लिंक फंड’ (The LINK Fund) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

उद्देश्य: जनजातीय समूहों में अति गरीबी को दूर करना और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करना।

इसके अंतर्गत दोनों संगठन साथ मिलकर जनजातीय समूहों के विकास और उनके द्वारा निर्मित किए जा रहे उत्पादों में गुण संवर्धन हेतु मदद उपलब्ध कराकर रोजगार सृजन, टिकाऊ आजीविका के लिए कार्य करने के साथ-साथ उनकी आय बढ़ाने हेतु मूल्य संवर्धन, कौशल प्रशिक्षण और सूक्ष्म वन उत्पादों के लिए गुण संवर्धन, उनके द्वारा तैयार किए जा रहे वन उत्पादों में विविधिकरण के लिए तकनीकी हस्तक्षेप से सहायता उपलब्ध कराएंगे।

‘द लिंक फंड’ संस्था का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा में स्थित है, जो अत्यंत पिछड़े समुदायों में गरीबी उन्मूलन तथा जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए काम करती है।