ओडिशा द्वारा भविष्य की कोविड लहरों के लिए मार्गदर्शन हेतु सलाहकार समिति गठित

  • 19 May 2021

ओडिशा सरकार ने 15 मई, 2021 को के श्रीनाथ रेड्डी की अध्यक्षता में एक उच्च- स्तरीय सलाहकार समिति के गठन की घोषणा की है, जो राज्य को बड़े पैमाने पर टीकाकरण पर मार्गदर्शन करेगी और भविष्य में कोविड- 19 लहरों का सामना करने के लिए रणनीति तैयार करने में मदद करेगी।

  • डॉ रेड्डी पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) के अध्यक्ष और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख हैं।
  • समिति में प्रसिद्ध डॉक्टर, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वैज्ञानिक शामिल होंगे, जिनमें प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन और नारायण हेल्थ के संस्थापक देवी प्रसाद शेट्टी और एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडा शामिल हैं।
  • समिति विश्व स्तर पर उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण उपकरणों, सर्वोत्तम प्रथाओं और कर्मियों की तैनाती के साथ स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर सरकार को सलाह देगी।