चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021

  • 19 May 2021

26 अप्रैल, 2021 को ‘चांडलर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस’ द्वारा ‘चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021’ (Chandler Good Government Index- CGGI 2021) जारी किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स’ (Chandler Good Government Index- CGGI), विश्व भर में 104 देशों की सरकारों की क्षमताओं और प्रभावशीलता को मापने के लिए एक वार्षिक सूचकांक है। यह सूचकांक का पहला संस्करण है।

चांडलर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस (CIG) एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है। इसका मुख्यालय सिंगापुर में है।

सूचकांक के सात स्तंभ: नेतृत्व और दूरदर्शिता (leadership and foresight); मजबूत कानून और नीतियां (robust laws and policies); मजबूत संस्थान (strong institutions); वित्तीय प्रबंधन (financial stewardship); आकर्षक बाजार (attractive marketplace); वैश्विक प्रभाव और प्रतिष्ठा (global influence and reputation); और लोगों की उन्नति में मदद करना (helping people rise)।

सूचकांक में फिनलैंड पहले स्थान पर है, इसके बाद स्विटजरलैंड दूसरे, सिंगापुर तीसरे, नीदरलैंड्स चौथे तथा डेनमार्क पांचवें स्थान पर है।

सूचकांक में सबसे नीचे वेनेजुएला 104वें, जिम्बाब्वे 103वें तथा नाइजीरिया 102वें स्थान पर है।

भारत की स्थिति: सूचकांक में भारत .516 स्कोर के साथ ग्रीस के साथ 49वें स्थान पर है।

भारत के पड़ोसी देशों में चीन 40वें, श्रीलंका 74वें, पाकिस्तान 90वें तथा नेपाल 92वें स्थान पर है।