एल्डरलाइन

  • 19 May 2021

मई 2021 में वृद्धजनों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन ‘एल्डरलाइन’ (ELDERLINE) कई राज्यों में शुरू हो गई है ।

  • कोविड महामारी के दौरान वृद्धजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने ‘एल्डरलाइन योजना’ के तहत प्रमुख राज्यों में राज्यवार कॉल सेंटर शुरू किए हैं।
  • यह सुविधा 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक में पहले से ही चालू है। तेलंगाना में, यह सुविधा एक साल से अधिक समय से काम कर रही है।
  • इन कॉल सेंटरों पर टोल फ्री नंबर 14567 के जरिए संपर्क किया जा सकता है। एल्डरलाइन ‘टाटा ट्रस्ट’ और एनएसई फाउंडेशन की सहायता से संचालित एक सुविधा है।
  • एनएसई फाउंडेशन एक धारा 8 कंपनी है, जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों (एनएसई ग्रुप) की सीएसआर गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है।