आंध्र प्रदेश औद्योगिक गैस और चिकित्सा ऑक्सीजन विनिर्माण नीति 2021-22

  • 21 May 2021

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने चिकित्सा (मेडिकल) ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 18 मई, 2021 को 'आंध्र प्रदेश औद्योगिक गैस और चिकित्सा ऑक्सीजन विनिर्माण नीति 2021-22' का अनावरण किया।
  • इस नीति का उद्देश्य 360 मीट्रिक टन की वर्तमान विनिर्माण क्षमता को 700 मीट्रिक टन तक बढ़ाना है तथा इसमें कम से कम 50 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन ऑक्सीजन) उत्पादन संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य है।
  • यह नीति रुग्ण ऑक्सीजन संयंत्रों (sick oxygen generator plants) के पुनरुद्धार, मौजूदा संयंत्रों की क्षमता में वृद्धि और उद्यमियों द्वारा नए संयंत्रों की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय पर 30% तक सब्सिडी और बिजली शुल्क पर 2 रुपये प्रति यूनिट छूट की सुविधा प्रदान करती है।
  • नीति का उद्देश्य पीएसए (pressure swing adsorption), तरल ऑक्सीजन और हीलियम मिश्रित ऑक्सीजन (Heliox) जैसी सभी तकनीकों का समर्थन करना है।