आईएनएस राजपूत कार्यमुक्त

  • 21 May 2021

  • आईएनएस राजपूत को 21 मई, 2021 को विशाखापत्तनम के नौसेना गोदी में एक समारोह में कार्यमुक्त किया गया।
  • आईएनएस राजपूत भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक (destroyer) है।
  • तत्कालीन सोवियत संघ (USSR) द्वारा निर्मित ‘कशीन श्रेणी के विध्वंसक पोत’ (Ship of Kashin-class destroyers) आईएनएस राजपूत को 4 मई, 1980 को नौसेना में कमीशन किया गया था।
  • आईएनएस राजपूत का निर्माण ‘निकोलेव’ (वर्तमान यूक्रेन) में ‘61 कम्यूनर्ड शिपयार्ड’ (61 Communards Shipyard) में उसके मूल रूसी नाम 'नादेझनी' (Nadezhny) के तौर पर किया गया था, जिसका अर्थ 'आशा' होता है।
  • इस जहाज का निर्माण 11 सितंबर, 1976 को शुरू किया गया था और इसे 17 सितंबर, 1977 को लॉन्च किया गया था।
  • इस जहाज को 4 मई, 1980 को पोटी, जॉर्जिया में तत्कालीन सोवियत संघ में भारत के राजदूत आई के गुजराल ने आईएनएस राजपूत के रूप में कमीशन किया था।