शहद परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने की परियोजना

  • 21 May 2021

  • 20 मई, 2021 को विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली में ‘शहद परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने की परियोजना’ का शुभारंभ किया।
  • यह ‘राष्ट्रीय मधुमक्खीपालन एवं शहद मिशन’ ((National Beekeeping and Honey Mission- NBHM) के अंतर्गत, मधु एवं मधुमक्खीपालन के अन्य उत्पादों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में क्षेत्रीय मधु गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने की परियोजना है।
  • राष्ट्रीय मधुमक्खीपालन व शहद मिशन (NBHM) में समग्र संवर्धन तथा वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन के विकास व “मीठी क्रांति“ का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 300 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
  • साथ ही, NBHM को आत्मनिर्भर भारत अभियान में केंद्र सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।