उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20

  • 11 Jun 2021

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने 10 जून, 2021 को ‘उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019-20’ को जारी करने की मंजूरी दी। यह रिपोर्ट देश में उच्च शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर प्रमुख प्रदर्शन संकेतक प्रदान करती है।

महत्वपूर्ण तथ्य: उच्च शिक्षा विभाग की प्रतिवर्ष जारी अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण की शृंखला में यह 10वीं रिपोर्ट है।

  • 2015-16 से 2019-20 तक पिछले पांच वर्षों में ‘छात्र नामांकन’ में 11.4% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि उसी अवधि में उच्च शिक्षा में महिला नामांकन में 18.2% की बढ़ोतरी हुई है।

रिपोर्ट की प्रमुख विशेषताएं: उच्च शिक्षा में ‘कुल नामांकन’ (Total Enrolment) 2018-19 में 3.74 करोड़ से 2019-20 में 11.36 लाख (3.04%) की बढ़ोतरी के साथ 3.85 करोड़ रहा। 2014-15 में कुल नामांकन 3.42 करोड़ था।

  • ‘सकल नामांकन अनुपात’ (Gross Enrolment Ratio), जो कि उच्च शिक्षा में नामांकित पात्र आयु वर्ग के छात्रों का प्रतिशत है, 2014-15 में 24.3% के मुकाबले 2019-20 में 27.1% रहा।
  • उच्च शिक्षा में ‘लैंगिक समानता सूचकांक’ (Gender Parity Index) 2018-19 में 1.00 के मुकाबले 2019-20 में 1.01 रहा। यह पात्र आयु समूह में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा में सापेक्ष पहुंच में सुधार का संकेतक है।
  • पिछले पांच वर्षों में ‘राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों’ की संख्या में 80% की वृद्धि हुई है। 2015 में ऐसे 75 संस्थान थे, जो 2020 में 135 तक पहुंच गए।
  • 2019-20 में उच्च शिक्षा में ‘छात्र शिक्षक अनुपात’ 26 रहा, जबकि 3.38 करोड़ छात्रों ने ‘स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कार्यक्रमों में नामांकन’ किया। शिक्षकों की कुल संख्या 15,03,156 है, जिसमें 57.5% पुरुष और 42.5% महिलाएं शामिल हैं।