‘एसएचजी-95’ बिलियन सोशल मास्क

  • 11 Jun 2021

हैदराबाद स्थित परिशोधन टेक्नोलॉजीस प्रा.लि. ने कई तहों वाले मिली-जुली सामग्री से बने 'हाइब्रिड मल्टीप्लाई फेस मास्क' (hybrid multiply face mask) विकसित किया है, जो N95 मास्क का एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे ‘एसएचजी-95’ बिलियन सोशल मास्क (‘SHG -95’ Billion Social Masks) कहते हैं।

  • ये ‘मेड इन इंडिया’ मास्क प्रदूषित कणों को लगभग 90% और बैक्टीरिया को लगभग 99% तक रोक सकते हैं। हाथ से धोने और दोबारा इस्तेमाल करने योग्य इन मास्कों की कीमत 50-75 रुपये प्रति मास्क है।
  • परिशोधन टेक्नोलॉजीस को एसएचजी -95 विकसित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) और 'आईकेपी नॉलेज पार्क' द्वारा 'फास्ट-ट्रैक कोविड -19 फंड' के तहत सहयोग किया गया था।
  • परिशोधन टेक्नोलॉजीस प्रा.लि. इस समय स्वास्थ्य और आरोग्य से जुड़े उत्पादों के विकास में लगी हुई है। इसे हैदराबाद में जून 2016 में प्राइवेट-लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था।