टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स कार्यक्रम

  • 28 Jun 2021

( 26 June, 2021, , www.pib.gov.in )


23 जून, 2021 को भारत के साथ साझेदारी में भूटान का ‘टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स कार्यक्रम’ [Tax Inspectors Without Borders (TIWB) programme] शुरू हुआ।

महत्वपूर्ण तथ्य: संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) तथा आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) की संयुक्त पहल ‘टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स कार्यक्रम’ को भूटान में शुरू किया गया।

  • भारत को भागीदार क्षेत्राधिकार के रूप में चुना गया है। भारत ने इस कार्यक्रम के लिए कर-विशेषज्ञ उपलब्ध कराये हैं।
  • इस कार्यक्रम की अवधि लगभग 24 महीने होगी। इस दौरान भारत, UNDP और TIWB सचिवालय के सहयोग से भूटान के लेखा परीक्षकों को तकनीकी जानकारी तथा आवश्यक कौशल हस्तांतरित करेगा तथा सर्वोत्तम लेखा तौर-तरीके साझा करेगा।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूटान को कर प्रशासन को मजबूत करने में सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम का फोकस, अंतरराष्ट्रीय कराधान (International Taxation) और हस्तांतरण मूल्य निर्धारण (Transfer Pricing) क्षेत्र होगा।