भारतीय अमेरिकी रसायनशास्त्री सुमिता मित्रा को प्रतिष्ठित यूरोपियन इन्वेंटर अवॉर्ड 2021

  • 28 Jun 2021

भारतीय अमेरिकी रसायनशास्त्री सुमिता मित्रा को प्रतिष्ठित यूरोपियन इन्वेंटर अवॉर्ड 2021 (European Inventor Award 2021) से सम्मानित किया गया है।

  • उन्हें 'गैर-यूरोपीय पेटेंट कार्यालय देशों' की श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
  • सुमिता मित्रा ने दांतों में मजबूत और अधिक सौंदर्यपूर्ण रूप से मनभावन भरावट (aesthetically pleasing fillings) करने के लिए पहली बार नैनो तकनीक को दंत सामग्री में सफलतापूर्वक एकीकृत किया है।
  • यह पुरस्कार, यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित नवोन्मेष पुरस्कारों में से एक है, जो यूरोप और उसके बाहर के उत्कृष्ट अन्वेषकों को मान्यता देने के लिए यूरोपीय पेटेंट कार्यालय (European Patent Office-EPO) द्वारा प्रतिवर्ष प्रस्तुत किया जाता है।
  • पांच श्रेणियों - उद्योग, अनुसंधान, छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों, गैर-यूरोपीय पेटेंट कार्यालय देशों और लाइफटाइम उपलब्धि में फाइनलिस्ट और विजेताओं का चयन किया गया था।
  • यूरोपियन इन्वेंटर अवॉर्ड वर्ष 2006 में यूरोपीय पेटेंट कार्यालय द्वारा शुरू किया गया था।