देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना

  • 15 Jul 2021

NTPC की 100 फीसदी सहायक कंपनी, ‘एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड’ (NTPC REL) ने 13 जुलाई, 2021 को ‘देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना’ (Country’s first Green Hydrogen Mobility Project) स्थापित करने के लिए केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: लेह में सौर वृक्ष और सोलर कार पोर्ट के रूप में एनटीपीसी के पहले सौर प्रतिष्ठान का उद्घाटन भी किया गया।

  • समझौता ज्ञापन NTPC को अक्षय स्रोतों और हरित हाइड्रोजन के आधार पर लद्दाख को कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था विकसित करने में मदद करेगा। यह प्रधानमंत्री के 'कार्बन मुक्त' लद्दाख के दृष्टिकोण के अनुरूप भी है।
  • NTPC ने इस क्षेत्र में शुरुआत करने के लिए हाइड्रोजन से चलने वाली 5 बसें चलाने की योजना बनाई है। कंपनी लेह में एक सौर संयंत्र और एक हरित हाइड्रोजन उत्पादन इकाई भी स्थापित करेगी।
  • लेह जल्द ही ‘शून्य कार्बन उत्सर्जन’ के साथ हरित हाइड्रोजन आधारित परिवहन परियोजना को लागू करने वाला ‘भारत का पहला शहर’ बन जाएगा।
  • NTPC परिवहन, ऊर्जा, रसायन, उर्वरक, इस्पात आदि जैसे क्षेत्रों में हरित हाइड्रोजन आधारित समाधानों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।