उपराष्ट्रपति को भेंट की गईं उर्दू और तेलुगु में विभिन्न पुस्तकें

  • 15 Jul 2021

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को 13 जुलाई, 2021 को उर्दू और तेलुगु में विभिन्न पुस्तकें भेंट की गईं।

ऊर्दू पोएट्स एंड राइटर्स - जेम्स ऑफ डेक्कन: वरिष्ठ पत्रकार जे. एस. इफ्तिखार की लिखित यह पुस्तक

गद्य और कविता का एक संकलन है, जो दक्कन क्षेत्र के 51 उत्कृष्ट कवियों और लेखकों के जीवन व उनके कार्यों को समेटे हुए है।

  • पुस्तक हैदराबाद के संस्थापक ‘मुहम्मद कुली कुतुब शाह’ के समय से लेकर मौजूदा समय तक दक्कन की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपराओं का पता लगाती है।

मानवोत्तम राम: सत्यकाशी भार्गव की लिखित इस पुस्तक में भगवान राम के गुणों को एक आदर्श मानव के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया गया है।

  • इसके अलावा उन्होंने तेलंगाना राज्य भाषा और संस्कृति विभाग के निदेशक ममीदी हरिकृष्णा से पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव पर लिखित पुस्तक व मल्लिकार्जुन द्वारा लिखित पुस्तक ‘नल्लागोंडा कथालू’ भी प्राप्त की।