खतरनाक रसायनों के संपर्क में आने से मौतें

  • 15 Jul 2021

7 जुलाई, 2021 को जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, 2019 में दुनिया भर में खतरनाक रसायनों के संपर्क में आने से होने वाली मौतों में वर्ष 2016 के मुकाबले 29% की वृद्धि दर्ज की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: वैश्विक स्वास्थ्य निकाय के अनुसार, 2016 में 1.56 मिलियन की तुलना में 2019 में खतरनाक रसायनों के संपर्क में आने से 2 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई।

  • खतरनाक रसायन हवा में, उपभोक्ता उत्पादों में, कार्यस्थल पर, पानी में या मिट्टी में मौजूद होते हैं। वे मानसिक, व्यावहारिक और तंत्रिका संबंधी विकार, मोतियाबिंद और अस्थमा सहित कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
  • 2020 में, यूनिसेफ ने भी अपनी रिपोर्ट 'द टॉक्सिक ट्रुथ' (The Toxic Truth) में बच्चों के स्वास्थ्य पर सीसा प्रदूषण (lead pollution) के प्रभाव पर चिंता जताई थी। 3 में से कम से कम 1 बच्चे (विश्व स्तर पर लगभग 800 मिलियन तक) के रक्त में सीसे का स्तर 5 माइक्रोग्राम प्रति डेसीलीटर से अधिक पाया गया।
  • सीसे के संपर्क में आने से 0.9 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हुई।
  • रंग को बढ़ाने, जंग को कम करने और सुखाने के समय को कम करने सहित विभिन्न कारणों से पेंट में लेड (सीसा) मिलाया जाता है।
  • दुनिया सीसा के इस्तेमाल को नियंत्रित करने में पिछड़ रही है। WHO के अनुसार, भारत सहित सिर्फ 41% देशों के पास सीसा पेंट के उत्पादन, आयात, बिक्री और उपयोग पर कानूनी रूप से बाध्यकारी नियंत्रण है।