आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना

  • 27 Jul 2021

भारतीय रिजर्व बैंक- आरबीआई (RBI) ने 12 जुलाई, 2021 को ‘खुदरा प्रत्यक्ष योजना’ (RBI Retail Direct Scheme) की घोषणा की।

  • महत्वपूर्ण तथ्य: RBI की खुदरा प्रत्यक्ष योजना व्यक्तिगत निवेशकों द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों (G-Sec) में निवेश की सुविधा के लिए एक वन-स्टॉप समाधान है।
    • योजना के तहत, खुदरा निवेशकों को RBI के साथ नि:शुल्क ‘खुदरा प्रत्यक्ष गिल्ट खाता’ (Retail Direct Gilt Account- RDG Account) खोलने और बनाए रखने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
    • RDG account, योजना के प्रयोजन के लिए प्रदान किए गए 'ऑनलाइन पोर्टल' के माध्यम से खोला जा सकता है।
    • ऑनलाइन पोर्टल पंजीकृत यूजर्स को सरकारी प्रतिभूतियों के प्राथमिक निर्गमन और NDS-OM तक पहुंच जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेगा।
    • यह सुविधा सरकारी प्रतिभूतियों में खुदरा भागीदारी बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों के हिस्से के रूप में शुरू की गई है। इस योजना के क्रियान्वयन की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
  • गिल्ट खाता: सरकारी प्रतिभूतियों को खोलने और बनाए रखने वाला खाता, 'गिल्ट खाता' कहलाता है। यह किसी संस्था या व्यक्ति या आरबीआई द्वारा अनुमत "अभिरक्षक" (Custodian) के साथ 'भारत के बाहर निवासी व्यक्ति' द्वारा खोला जा सकता है।
  • NDS-OM: आरबीआई ने अगस्त 2005 में 'नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम-ऑर्डर मैचिंग सिस्टम (Negotiated Dealing System-Order Matching system: NDS-OM) की शुरुआत की। NDS-OM सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक, स्क्रीन आधारित, नाम रहित, ऑर्डर संचालित ट्रेडिंग सिस्टम है।