पूर्वोत्तर अंतरिक्ष उपयोग केंद्र

  • 27 Jul 2021

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जुलाई, 2021 को 'पूर्वोत्तर अंतरिक्ष उपयोग केंद्र' ( North Eastern Space Applications Centre- NESAC) के बहुउद्देश्यीय कन्वेंशन सेंटर सह अंतरिक्ष प्रदर्शनी सुविधा का शिलान्यास किया।

  • NESAC, अंतरिक्ष विभाग और पूर्वोत्तर परिषद की एक संयुक्त पहल है, जो मेघालय सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1983 के तहत पंजीकृत एक सोसायटी है।
  • 5 सितंबर, 2000 को अस्तित्व में आया यह केंद्र ‘उन्नत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ सहायता प्रदान करके क्षेत्र में विकास प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद करता है।
  • NESAC मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 20 किमी. दूर उमियम (बारापानी) में स्थित है।
  • NESAC सोसायटी के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री (पूर्वोत्तर परिषद के पदेन अध्यक्ष) अमित शाह हैं।
  • NESAC का उद्देश्य रिमोट सेंसिंग का उपयोग करके क्षेत्र में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों की खोज और उपयोग करना, पूर्वोत्तर राज्यों को उपग्रह सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना और शैक्षणिक संस्थानों के साथ गठजोड़ करके क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अनुसंधान को बढ़ावा देना है।