विश्व हेपेटाइटिस दिवस

  • 30 Jul 2021

28 जुलाई

2021 का विषय/अभियान: 'हेपेटाइटिस इंतजार नहीं कर सकता' (Hepatitis can’t wait)।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में हेपेटाइटिस की बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है।

  • हेपेटाइटिस ‘ए’ और ‘ई’ दूषित भोजन और जल के सेवन से होता है। हेपेटाइटिस ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ आमतौर पर संक्रमित रक्त और शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क से होता है।
  • यह दिवस 28 जुलाई को नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. बरूच ब्लूमबर्ग के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। बरुच ने हेपेटाइटिस बी वायरस तथा हेपेटाइटिस बी टीके की खोज की थी।