क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2022

  • 31 Jul 2021

लंदन स्थित वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक 'क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा 28 जुलाई, 2021 को 'क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2022' (QS Best Student Cities Ranking 2022) जारी की गई। यह रैंकिंग का नौवां संस्करण था।

रैंकिंग में शामिल होने वाले शहरों के लिए पैमाना: कम से कम 250,000 की आबादी और कम से कम दो विश्वविद्यालय सबसे हालिया क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल होने चाहिए।

  • रैंकिंग का निर्धारण विश्वविद्यालय रैंकिंग, छात्र मिश्रण (student mix), वांछनीयता (desirability), नियोक्ता गतिविधि (employer activity), वहनीयता और छात्रों की प्रतिक्रिया (Student view) जैसे संकेतकों के आधार पर किया जाता है।

छात्रों के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहर: 1. लंदन, 2. म्यूनिख, 3. सियोल और टोक्यो, 5. बर्लिन।

भारत की रैंकिंग: मुंबई और बेंगलुरू वैश्विक शीर्ष-100 शहरों की सूची से बाहर हो गए हैं और वर्तमान में नवीनतम संस्करण में क्रमशः 106वें और 110 वें स्थान पर हैं।

  • मुंबई 'वहनीयता' संकेतक में वैश्विक स्तर पर 21वें स्थान पर है। दूसरी ओर बेंगलुरू को वैश्विक स्तर पर वहनीयता संकेतक में 7वें स्थान पर रखा गया है। 'नियोक्ता गतिविधि' संकेतक में मुंबई वैश्विक स्तर पर 52वें स्थान पर है।
  • रैंकिंग के नौवें संस्करण में मुंबई को जहां 29 स्थान का नुकसान हुआ, वहीं बेंगलुरू की रैंकिंग में 21 स्थान की गिरावट आई है।