74वें कान फिल्म महोत्सव पुरस्कार

  • 31 Jul 2021

17 जुलाई, 2021 को ग्रैंड थिएटर लुमियर, फ्रांस में समापन समारोह में ‘74वें कान फिल्म महोत्सव पुरस्कार’ प्रदान किए गए।

  • ‘टाइटन’ (Titane) फिल्म की फ्रांसीसी निर्देशक जूलिया डुकोर्नौ (Julia Ducournau) पिछले 28 वर्षों में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘पाल्मे डी’ओर’ (Palme d’or) जीतने वाली पहली महिला निर्देशक बनीं।
  • न्यूजीलैंड की जेन कैंपियन वर्ष 1993 में ‘द पियानो’ के लिए पाल्मे डी’ओर जीतने वाली पहली महिला थीं।
  • 'ग्रांड प्रिक्स' (Grand Prix) जिसे उत्सव का उपविजेता पुरस्कार माना जाता है, को दो फिल्मों- ईरान के असगर फरहादी की ‘ए हीरो’ और फिनलैंड के निर्देशक जुहो कुओसमैनन की ‘कम्पार्टमेंट नंबर 6’ द्वारा साझा किया गया था।
  • पॉप-ओपेरा म्यूजिकल ‘एनेट’ (Annette) के लिए लेओस कैरैक्स (Leos Carax) ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।
  • कालेब लैंड्री जोन्स ने ‘निट्राम’ में अपने मुख्य प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
  • नॉर्वे की रेनेट रीन्सवे (Renate Reinsve) ने ‘द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

कान्स फिल्म समारोह: यह एक वार्षिक फिल्म समारोह है जो कान्स, फ्रांस में आयोजित किया जाता है। इस उत्सव में दुनिया भर से डाक्यूमेंट्री सहित सभी शैलियों की नई फिल्मों की झलकियां (previews) प्रस्तुत की जाती है। इस उत्सव की स्थापना वर्ष 1946 में हुई थी।