फिट फॉर 55 पैकेज

  • 31 Jul 2021

यूरोपीय आयोग ने 14 जुलाई, 2021 को जलवायु और ऊर्जा प्रस्तावों का 'फिट फॉर 55 पैकेज' (Fit for 55 package) जारी किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: 'फिट फॉर 55 पैकेज' के तहत यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ने अपने 27 सदस्य देशों को 1990 के स्तर की तुलना में 2030 तक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 55% की कटौती करने का आह्वान किया है।

  • कारों के लिए सख्त उत्सर्जन सीमा, जिससे 2035 तक नए पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री को प्रभावी ढंग से समाप्त करने का प्रावधान है। नतीजतन, 2035 तक पंजीकृत सभी नई कारें शून्य-उत्सर्जन वाली होंगी।
  • कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कार्बन-गहन स्टील, एल्यूमीनियम, सीमेंट, उर्वरक और बिजली के आयात पर 'दुनिया के पहले कार्बन सीमा कर' (world’s first carbon border tax) की योजना लेकर आई है।
  • 2030 तक नवीकरणीय स्रोतों से ऊर्जा का 40% उत्पादन करने का लक्ष्य बढ़ाने का प्रावधान है।
  • 'भूमि उपयोग, वानिकी और कृषि पर विनियमन' प्राकृतिक सिंक (पेड़ों) द्वारा 2030 तक 310 मिलियन टन कार्बन डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन के बराबर कार्बन हटाने का लक्ष्य निर्धारित करता है।
  • नागरिकों को ऊर्जा दक्षता, नई हीटिंग और कूलिंग सिस्टम, और स्वच्छपरिवहन में वित्त निवेश में मदद करने हेतु सदस्य देशो को समर्पित वित्त पोषण प्रदान करने के लिए एक नया 'सामाजिक जलवायु कोष' (Social Climate Fund) का प्रस्ताव किया गया है।