एलआईसी का 'आरोग्य रक्षक' बीमा प्लान

  • 31 Jul 2021

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 19 जुलाई, 2021 को 'आरोग्य रक्षक' बीमा प्लान लॉन्च किया।

  • यह एक नॉन लिंक्ड (non-linked), नॉन पार्टीसिपेटिंग, नियमित प्रीमियम, व्यक्तिगत, स्वास्थ्य बीमा प्लान है।
  • यह कुछ निर्दिष्ट स्वास्थ्य जोखिमों के खिलाफ निश्चित स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के साथ ही चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में समय पर सहायता प्रदान करता है।
  • कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत अपना खुद का या परिवार में पत्नी बच्चे, माता, पिता सभी का बीमा करवा सकता है। यह 18 से 65 वर्ष की आयु के प्रधान बीमित व्यक्ति/पति/पत्नी/माता-पिता और 91 दिन से 20 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए उपलब्ध है।
  • बीमा कवर अवधि 80 वर्ष तक उपलब्ध है, जबकि बच्चों के मामले में यह केवल 25 वर्ष की आयु तक ही उपलब्ध है।
  • एक ‘नॉन पार्टीसिपेटिंग’ पॉलिसी पॉलिसीधारक को अपनी जीवन बीमा योजनाओं से लाभांश प्राप्त करने की अनुमति नहीं देती है।