री-इमेजिनिंग अर्बन रिवर

  • 21 Aug 2021

  • 19 अगस्त, 2021 को नमामि गंगे ने ‘नेशनल इंस्टीट्यूट फोर अर्बन अफेयर्स’ (NIUA) के साथ मिलकर आयोजित की गयी राष्ट्रीय स्तर की थीसिस प्रतियोगिता 'री-इमेजिनिंग अर्बन रिवर’ (Re-Imagining Urban Rivers) के विजेताओं की घोषणा की।
  • उद्देश्य: छात्रों की बौद्धिक क्षमता और रचनात्मकता का दोहन करना, ताकि वे शहरों से होकर बहने वाली नदियों और उनसे जुड़ी विशेषताओं के दृष्टिकोण तथा प्रबंधन की पुन: कल्पना कर सकें।
  • महत्वपूर्ण तथ्य: यह आयोजन नमामि गंगे और NIUA द्वारा सितंबर 2020 में देश के शहरों में नदी-संवेदनशील विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यान्वित की जा रही एक संयुक्त परियोजना के तहत किया गया था।
  • यह शहरी नदी के मुद्दों के समाधान की परिकल्पना और शोध की खातिर युवा मस्तिष्कों को जोड़ने के लिए अपनी तरह की पहली पहल है।
  • प्रतियोगिता के तीन विषय थे - जल निकायों और / या आर्द्रभूमि की पुन: कल्पना, पर्यावरण के अनुकूल रिवरफ्रंट परियोजनाओं का विकास और नदी पर्यटन को बढ़ावा देना।
  • अन्य तथ्य: प्रायोजित थीसिस परियोजना प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण भी शुरू किया गया। इस वर्ष के विषय होंगे- 'नदी प्रदूषण को कम करना', 'जल निकायों का कायाकल्प', 'एक जीवंत नदी क्षेत्र बनाना', 'नदी से संबंधित अर्थव्यवस्था का निर्माण' और 'नदी प्रबंधन गतिविधियों में नागरिकों को शामिल करना'।