बार्कलेज ने की भारत के परिचालन में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा

  • 04 Sep 2021

बार्कलेज बैंक पीएलसी इंडिया ने 26 अगस्त, 2021 घोषणा की कि उसके प्रधान कार्यालय ने भारत में अपनी प्रगति में तेजी लाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

  • इस निवेश के साथ, देश में ब्रिटिश बैंक की निवेशित पूंजी बढ़कर 8,300 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। यह भारत में उसके परिचालन में अब तक का सबसे बड़ा पूंजी निवेश है।
  • देश में अपने विस्तार के हिस्से के रूप में, बार्कलेज बैंक पीएलसी ने फरवरी 2021 में गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपनी अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग इकाई शाखा का उद्घाटन किया था।
  • बार्कलेज बैंक पीएलसी, की 1990 से भारत में शाखा मौजूद है। बार्कलेज पीएलसी एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय सार्वभौमिक बैंक है, जिसका मुख्यालय लंदन में है।