प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप को समर्थन देने हेतु माइक्रोसॉफ्ट ने की इन्वेस्ट इंडिया के साथ साझेदारी

  • 04 Sep 2021

'माइक्रोसॉफ्ट इंडिया' (Microsoft India) ने 24 अगस्त, 2021 को देश में प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप को समर्थन देने के लिए 'इन्वेस्ट इंडिया' (Invest India) के साथ साझेदारी की है।

  • साझेदारी के हिस्से के रूप में, 'स्टार्ट-अप के लिए माइक्रोसॉफ्ट' कार्यक्रम भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय के एक कार्यक्रम 'नए भारत के नवाचारों के त्वरित विकास' (Accelerating Growth of New India’s Innovations: AGNIi) मिशन के साथ मिलकर काम करेगा।
  • AGNIi मिशन स्टार्ट-अप को उद्यम के लिए तैयार करने में मदद करता है। AGNIi मिशन के समर्थन से, माइक्रोसॉफ्ट ने 11 स्टार्ट-अप्स को 'स्टार्ट-अप के लिए माइक्रोसॉफ्ट' कार्यक्रम में शामिल किया है।