भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान

  • 04 Sep 2021

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (Geological Survey of India Training Institute- GSITI), हैदराबाद ने अगस्त 2021 में अपनी 24x7 वेबसाइट शुरू की है।

  • भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के नए पदाधिकारियों को इंडक्शन-लेवल ओरिएंटेशन प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से, प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना 1976 में की गई थी।
  • पिछले 45 वर्षों में GSITI ने हैदराबाद, नागपुर, लखनऊ, कोलकाता, शिलांग, रायपुर, जवार (राजस्थान), चित्रदुर्ग (कर्नाटक) और कुजू (झारखंड) में स्थित 9 प्रशिक्षण स्थलों तक अपना विस्तार किया है।
  • हैदराबाद केंद्र का अपना एक पूर्ण परिसर है और इसको अन्य सभी आठ केंद्रों के मुख्यालय के रूप में नामित किया गया है।
  • GSITI न केवल भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के भूवैज्ञानिकों को ही बल्कि राज्य भूविज्ञान और खान विभाग, केंद्रीय संगठनों, अनुसंधान संस्थानों, आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों के प्रतिभागियों को भी विभिन्न प्रकार के तकनीकी, प्रशासनिक एवं प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान करता है।