मंथन 2021

  • 10 Sep 2021

‘पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो’ और ‘अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद’ ने 26 अगस्त, 2021 को नेशनल मीडिया सेंटर में 'मंथन 2021' का शुभारम्भ किया।

  • 'मंथन 2021' हमारी खुफिया एजेंसियों के सामने 21वीं सदी की सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए नवीन अवधारणाओं और प्रौद्योगिकी समाधानों की खोज करने के लिए एक विशिष्ट राष्ट्रीय हैकथॉन पहल है।
  • 28 नवंबर से 1 दिसंबर, 2021 तक होने वाली 36 घंटों की इस ऑनलाइन हैकाथन में देश भर के शैक्षणिक संस्थानों से चुने गए युवा और पंजीकृत स्टार्टअप्स भाग लेंगे।
  • मंथन मूल रूप से 6 विषय वस्तुओं पर केंद्रित है- छवि और वीडियो विश्लेषिकी (Image and Video Analytics), भावनाओं का विश्लेषण (Sentiment Analysis), नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (Natural Lang. Processing), डेटा विश्लेषण (Data Analytics), फेक कंटेंट की पहचान (Fake Content Detection) और साइबर अपराध (Cybercrime)।