अपतटीय पवन पर उत्कृष्टता केंद्र

  • 17 Sep 2021

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह और डेनमार्क के जलवायु, ऊर्जा व उपयोगिता मंत्री डैन जर्गेन्सन ने 9 सितंबर, 2021 को हरित रणनीतिक साझेदारी के हिस्से के रूप में संयुक्त रूप से 'अपतटीय पवन पर उत्कृष्टता केंद्र’ (Centre of Excellence on Offshore Wind) लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह केंद्र शुरू में चार कार्य समूहों स्थानिक योजना (spatial planning), वित्तीय ढांचे की शर्तें, आपूर्ति शृंखला अवसंरचना, और मानक तथा परीक्षण के आसपास केंद्रित होगा।

  • प्रारंभिक चरणों में, उत्कृष्टता केंद्र अपतटीय पवन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • मध्यम से दीर्घ अवधि में, यह केंद्र, अंतरराष्ट्रीय सरकारों व कंपनियों के एक व्यापक समूहों को शामिल करने, अपतटीय पवन पर अनुभवों व सर्वोत्तम अभ्यासों को अपनाने और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के लिए व्यापक जुड़ावों के साथ तथा ‘अपतटीय पवन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र’ बनने के लिए विस्तार करेगा।
  • दोनों पक्ष अपतटीय पवन ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा में अपने सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।
  • दोनों देशों के बीच ‘अपतटीय पवन ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में रणनीतिक क्षेत्र सहयोग’ पर पहले से ही एक समझौता है।
  • भारत ‘लद्दाख’ और ‘अंडमान निकोबार’ व ‘लक्षद्वीप’ जैसे द्वीपसमूहों को परिवहन सहित ऊर्जा की दृष्टि से हरित बनाने पर विचार कर रहा है।