शिवानी मीणा ओपन कास्ट खदान में काम करने वाली पहली उत्खनन इंजीनियर बनीं

  • 23 Sep 2021

सितंबर 2021 में राजस्थान की शिवानी मीणा कोल इंडिया में एक ओपन कास्ट खदान (Open Cast Mine) में उत्खनन इंजीनियर के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं।

(Source: PIB)

  • शिवानी मीणा कोल इंडिया की शाखा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के रजरप्पा क्षेत्र में एक मशीनीकृत ओपन कास्ट खदान रजरप्पा परियोजना में एक उत्खनन इंजीनियर के रूप में शामिल हुई हैं। उन्हें हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी (Heavy Earth Moving Machinery) के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी दी गई है।
  • भरतपुर, राजस्थान की मूल निवासी, शिवानी ने आईआईटी जोधपुर से इंजीनियरिंग की है।
  • रजरप्पा क्षेत्र को हाल ही में कोयला मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छता मिशन’ के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था।